google.com, pub-7361617545006333, DIRECT, f08c47fec0942fa0

फोन पे बात करते वक्त आवाज फंसती है? यदि हां तो जाने ये कारण

Spread the love

कभी-कभी फोन पर बात करते वक्त आवाज फंसती है और हमें पता नहीं चल पाता कि ऐसा किस वजह से हो रहा है , अधिकांशतः यह दिक्कत वाईफाई कॉलिंग ऑन होने की वजह से होती है जानिए इसके उपाय…

Wi-Fi Calling (वाई-फ़ाई कॉलिंग) में आवाज़ फंसने या कटने की समस्या अक्सर कमजोर Wi-Fi सिग्नल या नेटवर्क के ज़्यादा इस्तेमाल की वजह से होती है। अगर तुम Wi-Fi Calling बंद करना चाहते हो ताकि ये दिक्कत न हो, तो नीचे दिए गए तरीकों से वाई-फ़ाई कॉलिंग को बंद कर सकते हो — हिंदी में पूरी प्रक्रिया:

 Android (जैसे Samsung, Realme, Redmi आदि में)

1. मोबाइल की Settings (सेटिंग्स) खोलो।

2. SIM card & mobile network या Connections (फोन के ब्रांड के हिसाब से अलग हो सकता है) पर टैप करो।

3. उस SIM कार्ड को चुनो जिससे कॉल करते हो।

4. नीचे स्क्रॉल करके Wi-Fi Calling को खोजो।

5. उसे Off (बंद) कर दो।

 iPhone (iOS) में:

1. Settings (सेटिंग्स) खोलो।

2. Phone पर टैप करो।

3. Wi-Fi Calling ऑप्शन पर टैप करो।

4. फिर Wi-Fi Calling on This iPhone को Off कर दो।

✅ वैकल्पिक उपाय:

अगर तुम Wi-Fi Calling चालू रखना चाहते हो लेकिन आवाज फँसती है, तो ये उपाय करो:

मजबूत Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट रहो।

राउटर के पास रहो।

एक बार मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर वापस सामान्य करो।

कॉल के दौरान सिर्फ Wi-Fi या सिर्फ मोबाइल डेटा चालू रखो (दोनों एकसाथ न चलाओ)।

इसके अलावा अगर यह कारण न हो और फिर भी ऐसा हो रहा तो एक बार फोन को जरूर रिस्टार्ट करके देखलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *